जालंधर : कार ब्लास्ट मामला, एक साथ जली 4 दोस्तों की चिताएं, देखें वीडियो

जालंधर : कार  ब्लास्ट मामला,  एक साथ जली 4 दोस्तों की चिताएं, देखें वीडियो

जालंधर,ENS : दसूहा के पास शुक्रवार रात हुए भीषण हादसे में 5 दोस्तों की मौत हो गई थी। वहीं बीते दिन युवकों के मौत से पहले की वीडियो भी सामने आई थी। जिसमें गाड़ी की स्पीड 120 के पास थी। इस घटना के बाद एक युवक का बीते दिन संस्कार कर दिया गया था। जबकि चार युवकों का अंतिम संस्कार आज किया गया। इस दौरान मौके पर अकाली दल के पूर्व विधायक पवन टीनू मौके पर पहुंचे और नम आंखों ने उन्होंने युवकों को श्रद्धाजंलि दी। वहीं घटना में मारे गए एक युवक को उसकी बहन ने मुखअग्नि दी।

घटना में मारे गए अंकित कुमार निवासी पिंक सिटी कॉलोनी (जालंधर), इंद्रजीत भगत आजाद नगर भार्गव कैंप, राजू निवासी अवतार नगर, अभि निवासी भार्गव कैंप का आज मॉडल हाउस में स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि उक्त कार ऋषभ की थी, जिसे वह खुद चला रहा था। कार सीएनजी थी। कार की टक्कर के बाद उसके सीएनजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था। जिससे 5 दोस्तों के शव बुरी तरह से जल गए थे। 3 की तो मौके पर मौत हो गई थी। वहीं एक ने रास्ते में और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। हादसे का शिकार हुआ ट्रक भी झाड़ियों में पलट गया था।

जिसके ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर का इलाज जारी है। हादसे से ठीक 20 मिनट पहले एक ऋषभ के इंस्टाग्राम से शेयर किया गया था। जिसमें दिख रहा कि वह जालंधर-पठानकोट हाईवे पर जा रहे हैं और उनकी कार करीब 130 किमी की स्पीड में चल रही है। वीडियो में तेज आवाज में सिंगर करण औजला का पंजाबी सॉन्ग 'टेक इट इजी' चल रहा था। पांचों पंजाबी गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। इसके बाद हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रक भी असंतुलित होकर रोड साइड पर झाड़ियों में पलट गया।