जालंधर : गरीब परिवार की बेटी बनी जज, देखें वीडियो

जालंधर  : गरीब परिवार की बेटी बनी जज, देखें वीडियो

जालंधर : कस्बा आदमपुर के पास पढ़ने झंडू सिंघा में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़की ने जज बनकर परिवार का नाम रोशन कर दिया है। छोटे से घर में रहने वाली सोनाली कौल ने अपने 6 भाई बहनों में सबसे छोटी है। सबसे पहले उसने पहले वकालत शुरू की और अब वह जज बन गई है। सोनाली परिवार में सबसे छोटी है और उससे प्रेरित होकर उसकी 4 बड़ी बहनों और भाई ने भी वकालत शुरू कर दी है। सोनाली के जज बनने के बाद उसके परिवार में खुशी का माहौल है और लोग उनको बधाई दे रहे हैं। जज बनने के बाद सोनाली ने कहा कि उसके दादा का सपना था कि वह पढ़ लिखकर परिवार का नाम रोशन करें और आज जज बनने के बाद उनका सपना पूरा हो गया है।

सोनाली के पिता का कहना है कि वह खुशकिस्मत है कि उनके घर ऐसी बेटी पैदा हुई और आज हमारी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। सोनाली से प्रेरित होकर वकील बनी उसकी बड़ी बहन सोनालिका ने कहा कि मैं पहले स्पोर्ट्स कोटे में प्लस टू करके हटी थी, तो मैंने भी अपने पिता को कहा कि कि आप मुझे भी वकालत की पढ़ाई शुरू करवाए और उनके पिता तुरंत मांन गए। सभी भाई बहनों ने वकालत शुरू कर दी। सोनाली के जज बनने के बाद उसमें उनके घर में रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है और सब उनको बधाई दे रहे है। इस मौके पर रिश्तेदारों ने बताया कि हमें भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं कि उनकी बेटी जज बनी है।