जालंधरः आप नेता दिनेश ढल्ल के खिलाफ पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, देखें Live

जालंधरः आप नेता दिनेश ढल्ल के खिलाफ पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, देखें Live

जालंधर, ENS: नार्थ से आप नेता दिनेश ढल्ल की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, दकोहा फाटक के पास कुछ दिन पहले आप नेता के बेटे और एनजीओ के युवक के साथ हुए विवाद के दौरान आप नेता पर मारपीट के आरोप लगे थे। इस मामले को लेकर आज पीड़ित परिवार ने प्रेस वार्ता की। पीड़ित परिवार ने ढल्ल द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए आप नेता के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

इस दौरान पीड़ित परिवार ने सिविल अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने उनके बेटे का ईलाज करने से मना कर दिया और कहा कि उन पर पॉलिटिक्ल प्रेशर है। जिसके चलते वह ईलाज नहीं कर सकते। इस दौरान पीड़ित परिवार ने कहा कि वह जौहल अस्पताल में बेटे को लेकर चले गए। पीड़ित परिवार ने आप नेता द्वारा आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मेरी आप नेता के साथ कोई पुरानी रंजिश नहीं थी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने आप नेता की बेटी को कुछ नहीं कहा। इस दौरान पीड़ित का कहना हैकि आप नेता के बेटे ने हूटर बजाने के रोकने के मामले के दौरान उसे कहा कि तुम्हें अभी पता लग जाएगा कि हम कौन है। वहीं स्प्रे के मामले पर पीड़ित ने कहा कि आप नेता के ड्राइवर ने पुलिस को स्प्रे लाकर दिया जोकि थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे से साफ पता लग सकता है। पीड़ित ने कहा कि हम अपनी गाड़ी में ही बैठे थे और उन्होने आप नेता के बेटे से ना ही कोई कागजात गाड़ी के चैक करने के लिए मांगे थे।

उन पर आप नेता द्वारा लगाए गए आरोप झूठे है। पीड़ित ने कहा कि हूटर बजाने के दौरान उन्होंने उसे गाड़ी ले जाने के लिए कहा लेकिन पता नहीं वह किस बात को लेकर भड़क गया और विवाद करने लगा। इस दौरान पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप नेता का बेटा 18 साल के कम आयु का है। ऐसे में उसे गाड़ी चलाने का लाइसेंस किसने दे दिया, इस बात की जांच की जानी चाहिए।