जालंधरः Mukesh Sethi की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने किया खुलासा, देखें वीडियो

जालंधरः Mukesh Sethi की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने किया खुलासा, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: मुकेश सेठी की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी अजैब सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। मुकेश सेठी की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी ने खुलासा करते हुए बताया कि मुकेश सेठी पर FIR  210 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस दौरान थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें अरमान अस्पताल से सूचना मिली थी, जिसमें एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई थी। मामले की गंभीरता को ध्यान में देखते हुए तिथि 13-10-2023 के मामले में FIR 210 अंडर सेक्शन 307, 365, 323, 148, 149, 120बी और 25 व 27 आर्म एक्ट दर्ज किया गया था। इस दौरान उन्होंने मुकेश सेठी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, विवादों में घिर रहे आप नेता मुकेश सेठी को आज सुबह पुलिस ने राउंडअप किया था। 

बताया जा रहा है कुछ दिन पहले सेठी के फ्लैट पर एक व्यक्ति की मारपीट हुई थी। मारपीट में घायल हुआ उक्त व्यक्ति गोविंदगढ़ मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है। इस मारपीट में युवक को गंभीर चोटें आई थी और उसे ईलाज के लिए जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सूत्रों के अनुसार घायल युवक इतना डर गया था कि उसने पुलिस को शिकायत देनी मुनासिब न समझी। लेकिन कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारियों के ध्यान में मामला आते ही पुलिस के संज्ञान से युवक शिकायत दर्ज करवाने को राजी हो गया।

जिस पर कार्रवाई करते हुए जालंधर पुलिस ने आज सेठी को पहले राउंड अप किया और देर शाम इस मुकदमे में उसकी गिरफ्तारी डाल दी। अभी इस मामले में पुलिस के किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले थाना 5 में हुए विवाद को लेकर भी सेठी का नाम चर्चा में आया था। लगातार विवादों में घिरने के पश्चात सेठी को कमिश्नरेट पुलिस ने एक संगीन धाराओं के तहत दर्ज मुकदमे में राउंडअप किया है।

बता दें कि कुछ दिन पहलेे थाना 5 में मारपीट के मामले में एक पक्ष ने सेठी पर बुकी के सनसनीखेज आरोप लगाए थे। जिसकी चर्चा राजनीतिक खेमों में काफी दूर तक हुई थी। लेकिन उस दौरान सेठी ने इन आरोपों को सिरे ने नकारते हुए कहा था कि यदि वह एक पक्ष की ओर से आता है तो दूसरा पक्ष आरोप तो लगाएगा ही।