पंजाब में महंगाई की मारः 10 पैसे प्रति कि.मी. तक बढ़ सकते हैं बसों के रेट 

पंजाब में महंगाई की मारः 10 पैसे प्रति कि.मी. तक बढ़ सकते हैं बसों के रेट 

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल 90 पैसे सैस बढ़ाने के बाद अब बसों में सफर मंहगा होने का असर दिखना शुरू हो गया है। दरअसल, राज्य में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने सरकार को रेट बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। ऐसे में अगर इस प्रस्ताव पर कैबिनेट मोहर लगा देती है तो आने वाले दिनों में बसों का सफर प्रति 10 कि.मी. पर 1 रुपया अतिरिक्त महंगा हो जाएगा।

पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का मानना है कि डीजल के दाम बढ़ने के बाद PEPSU और PRTC पर आर्थिक बोझ़ बढ़ने लगा है। जिसके चलते उन्होंने बसों का किराया बढ़ाने का प्रोपोजल भेजा गया है। ऐसे में अमृतसर से जालंधर का किराया 8 रुपए बढ़ जाएगा। वहीं अमृतसर से लुधियाना के बीच का सफर तकरीबन 10 रुपए बढ़ेगा।

अमृतसर से चंडीगढ़ तक का सफर तकरीबन 25 रुपए तक बढ़ जाएगा। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पीआरटीसी के बेड़े में इस समय 1238 बसें हैं, जिन्हें रूटों पर चलाने में रोजाना का डीजल का खर्च करीब 86 लाख रुपये आता है। लेकिन डीजल के रेट बढ़ने के बाद अब यह खर्च रोज का 80 हजार रुपये तक और बढ़ गया है। एक महीने में यह अतिरिक्त खर्च 24 लाख रुपए के करीब पहुंच जाएगा।