होशियारपुरः 20 वर्षीय युवती का अपहरण, जाने मामला

होशियारपुरः 20 वर्षीय युवती का अपहरण, जाने मामला

होशियारपुर :  जिले में स्थित इस्लामाबाद से युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती की पहचान 20 वर्षीय दीपिका निवासी इस्लामाबाद के रूप में हुई है। दीपिका की मां ने बताया कि देर रात गेट के बाहर एक कार में करीब 5 युवक आए, उनमें से एक ने घर का दरवाजा खटखटाया। इस दौरान उनकी बेटी दीपिका ने जब घर का दरवाजा खोला तो इसी दौरानी बेटी को बदमाश कार में बैठाकर लेकर भाग गए। पीड़ितो ने घटना की सूचना मौके पुलिस को दी है।

दीपिका की मां का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि घर से युवती के कुछ दस्तावेज भी गायब मिले हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं उक्त बदमाशों की तालाश में छापेमारी की जा रही है।