विश्व रेडक्रास दिवस पर बंगाणा में लगेगा जिला स्तरीय रेडक्रास मेला : सुरिंदर ठाकुर 

विश्व रेडक्रास दिवस पर बंगाणा में लगेगा जिला स्तरीय रेडक्रास मेला : सुरिंदर ठाकुर 

कुटलेहड़ के विधायक दविंदर भुट्टो होंगे मुख्य अतिथि  

ऊना/ सुशील पंडित : राज्य रैडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश संयोजक एवं कुटलैहड़ कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर ने मीडिया के रूबरू होते हुए कहा कि जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा आठ मई को लोक निर्माण विभाग के बंगाणा स्थित विश्राम गृह में जिलास्तरीय रेडक्रास मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञ डाक्टर निशुल्क मेडिकल कैंप में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे जबकि शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को निशुल्क एड उपलब्ध करवाने के साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। राज्य रेडक्रास सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस रेडक्रास मेले का तमाम जिले के लोग लाभ उठा सकते हैं। इसमें सुबह नौ बजे से लेकर दो बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जहां स्वेच्छा से लोग रक्तदान कर सकते हैं।

इसके साथ ही विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टर भी कैंप में आयोजित होने वाले निशुल्क चैकअप कैंप में अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं। इस कैंप में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को व्हील चेयर, हैंड स्टिक, ट्राई साइकिल व हीयरिंग एड भी निशुल्क प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला ऊना में रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष उपायुक्त राघव शर्मा के नेतृत्व में रेडक्रास सोसायटी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए तन-मन के साथ समर्पित है और जरूरतमंद लोगों के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है। आठ मई को विश्व रेडक्रास दिवस पर इस बार बंगाणा में जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया है ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी निशुल्क चैकअप कैंप का लाभ उठा सकें। इस दौरान दवाएं भी निशुल्क प्रदान की जाएंगी। उन्होंने जिला के लोगों से इस कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है।