अटल बिहारी बाजपेई महाविद्यालय में विशेष शिविर में नशे से दूर रहने की सलाह

अटल बिहारी बाजपेई महाविद्यालय में विशेष शिविर में नशे से दूर रहने की सलाह

ऊना/ सुशील पंडित : आज अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन एनएसएस इकाई द्वारा पहले सेशन में महाविद्यालय के छात्रों का बंगाणा राजकीय हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ. अंजना कुमारी की टीम द्वारा हेल्थ चेकअप किया गया। जिसमें महाविद्यालय  के छात्रों का व एनएसएस स्वयंसेवियो का हेल्थ चेकअप करवाया गया। उन्होंने छात्रों को पोषक आहार लेने, नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। एनएसएस के दूसरे सत्र में नशा व स्वास्थ्य ,एनीमिया समस्या से संबंधित विशेष लैक्चर रखा गया।

विशेष व्याख्यान के मुख्य वक्ता व रिसोर्स पर्सन स्थानीय अस्पताल के इंचार्ज डॉ. अंजना कुमारी और हेल्थ सुपरवाइजर सुरेश परदेसी थे। सबसे पहले हेल्थ सुपरवाइजर सुरेश परदेसी ने स्वस्थ रहने के कई उपाय बताए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य होने का मतलब केवल बाहरी यानी शारीरिक रूप से स्वस्थ होने से नहीं होता है। इसमें शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वस्थ होना भी बहुत ही आवश्यक है। अच्छा स्वस्थ हमें अधिक ऊर्जा और कार्य करने की क्षमता से लाभान्वित करता है। हममें से हर कोई स्वस्थ और फिट रहने की इच्छा रखता है। इसके लिए हर एक को अपने हाईजेनिक रहना चाहिए। आवश्यकता अनुसार पौष्टिक आहार लेना चाहिए और नियमित व्यायाम करनी चाहिए।

अपने आप को बिल्कुल भी स्ट्रेस न दें। अंत में स्थानीय अस्पताल के इंचार्ज डॉ. अंजना कुमारी ने नशा के दुष्परिणामों के बारे में अवगत करवाया और  इससे दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा आज  युवा नशे की गिरफ्त में जा रहा है, जिसे वह अपना शारीरिक और मानसिक अपना नुकसान पहुंचा रहा है। आज निशा को नशा से मुक्ति पाने के लिए केंद्र बनाए गए हैं। आवश्यकता इस बात की है कि युवाओं को नक्शा से दूर रहना चाहिए। उन्होने ये भी कहा कि आज सरकार द्वारा नई दिशा केंद्र बंगाणा राजकीय अस्पताल में स्थापित किया गया है। जहां 10 से लेकर 19 साल के युवा अपनी समस्या जिसमें, सेक्सुअल प्रॉब्लम, मेंटल प्रॉब्लम अन्य प्रकार के प्रॉब्लम को और हॉस्पिटल में आकर शेयर कर सकता है। वह किसी डर से अपने प्रोब्लम को शेयर कर  सकते हैं, और उसका समाधान हेतू उन्हें गाइड किया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतिंदर कुमार शर्मा ,एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर सिकंदर नेगी, प्रोफेसर संजय शर्मा, आईसीटीसी काउंसलर ऋषि बट्टी, वार्ड सिस्टर ,रीता एनएसएस कैप्टन अक्षय शर्मा आदि उपस्थित रहे।