कपड़ा गोदाम में लगी भीषण, घरों को कराया खाली, आग बुझाने में जुटी दमकल विभाग की टीम

कपड़ा गोदाम में लगी भीषण, घरों को कराया खाली, आग बुझाने में जुटी दमकल विभाग की टीम

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर आ रही है, जहां कपड़े के गोदाम में भयंकर आग लग गई है। ये घटना कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजय नगर इलाके की बताई जा रही है। दरअसल, देर रात एक कपड़ा गोदाम में आग लग गई। कपड़ा गोदाम कुछ ही देर में किसी भठ्ठी की धधकने लगा। गोदाम से निकलने वाली आग लपटों और उसकी गर्मी से वहां आसपास के लोगों दहशत में आ गए। आग की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आसपास के मकानों को खाली करा लिया। आग आगे ना बढ़ पाए, इसके लिए फायर कर्मियों ने चारों तरफ से पानी की बौछार की।

नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित संजय गांधी नगर में सुनील कुमार का कपड़ों का गोदाम है। इसके साथ ही सुनील कुमार एसडी इंटरप्राइज नाम से फर्म रजिस्टर्ड है। जानकारी के मुताबिक वीरवार रात गोदाम में कई मजदूर सो रहे थे। लेकिन आग लगने के बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसके साथ ही गोदाम की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। आसपास के मकानों में रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

खबर के मुताबिक संजय नगर इलाके में स्थित कपड़े के गोदाम में आग लगी है। यहां पर आर्मी के जवानों की वर्दी आदि बनती है। शुक्रवार तड़के अचानक इस गोदाम में आग की लपटें देखी गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड की दस से बारह गाड़ियां मौके पर मौजूद है। लगातार आग को बुझाने की कोशिशें की जा रही है। ये आग कैसे लगी, इसके कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है। माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

राहत की बात है कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिस वक्त ये आग लगी उस वक्त गोदाम में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, सुबह का समय होने की वजहे से गोदाम में कर्मचारी भी नहीं पहुंचे थे। इस बारे में जानकारी देते हुए चीफ फायर ऑफिसर दीपक शर्मा ने बताया कि, कपड़े का गोदाम में आग लगी है, इस गोदाम में भारतीय सेना के जवानों की वर्दी और उससे जुड़ा सामान बनता है। फायर टेंडर की 10-12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग को बढ़ने से रोक दिया गया है, आग को बुझाने का प्रयास जारी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।