खिलाड़ी के जहन में एक ही बात होनी चाहिए या तो जीत कर जाएंगे या सीख कर जाएंगे :मानसी राणा

खिलाड़ी के जहन में एक ही बात होनी चाहिए या तो जीत कर जाएंगे या सीख कर जाएंगे :मानसी राणा

ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र की खरयालता पंचायत में सदा शिव ध्यूसंर क्लब बही द्वारा करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान चौथे दिन सोमवार को मुखयतिथी के रूप में पहुंची हिमाचल प्रदेश सब जूनियर थ्रो बाल टीम की कप्तान  नैशनल खिलाड़ी मानसी राणा ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया कि जब भी खिलाड़ी खेलने के लिए ग्राउंड में उतरता है तो उसके जहन में एक ही बात होनी चाहिए कि या तो जीत कर जाएंगे या सीख कर जाएंगे,हारने जैसा शब्द दिमाग़ में नहीं लाना चाहिए। बहीं पर मानसी राणा ने सभी खिलाड़ियों को नशे से दुरी बनाए रखने हेतु भी जागरूक किया।

इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान राकेश धीमान, गुगा जाहर पीर मंदिर बही के अध्यक्ष धर्म पाल सिंह,युवा मंडल अध्यक्ष रधुवीर सिह, सेवानिवृत्त अध्यापक रणधीर सिंह सेवानिवृत्त हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक रणवीर सिंह, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक संसार चंद शर्मा,डोगरा क्लब के अध्यक्ष अभिषेक डोगरा, क्लब के अध्यक्ष विक्की शर्मा, आशीष धीमान, सचिव सुरज धीमान, सहित अन्य युवा वर्ग भी मौजूद रहे।

बहीं पर चौथे दिन सब जूनियर टीम युवा क्लब बही ने युवा क्लब तलमेहडा को पराजित कर फाइनल अपने नाम किया। दुसरे कबाटर फाइनल मैच में डोगरा क्रिकेट क्लब रौनखर ने टकारला की टीम को हराया दुसरे कबाटर फाइनल मुकाबले में शांतला की टीम तथा जोल में मुकाबला देखने को मिला जिसमें शांतला की टीम विजेता रही।