पंजाब और जम्मू कश्मीर को जोड़ने वाले रेलवे पुल का अस्तित्व भी खतरे में, देखें वीडियो

पंजाब और जम्मू कश्मीर को जोड़ने वाले रेलवे पुल का अस्तित्व भी खतरे में, देखें वीडियो

पंजाब: पंजाब हिमाचल रेलवे पुल टूटने के बाद भी पठानकोट जिले में शायद सरकार द्वारा दी गई हिदायते लागु नहीं हुई, इसी के चलते रेत बजरी को लेजाने के लिए  नजायज रास्ते ट्रको के आने जाने के लिए किया जा रहा है,  जिस से  कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है । ऐसा ही एक नजायज रास्ता है पंजाब और जम्मू  कश्मीर को जोड़ने वाला रावी दरिया पर बनाया गया रेलवे पुल जिसके निचे से नजायज रास्ता बना कर निचे से रेत बजरी के ट्रको को निकाला जाता है लेकिन रेलवे प्रशासन ने अभी तक इसकी और कोई ध्यान नहीं दिया।  जबकि रेलवे विभाग की तरफ से इस रास्ते को कई बार बंद किया व कई बार यह रास्ता नजायज तोर पर खुलने के चलते सवाल भी खड़े कर रहा है।

बता दें कि कुछ महीने पहले ही पंजाब हिमाचल को जोड़ने वाला चक्की दरिया पर बना पुल भी बरसात के समय क्षतिग्रस्त हो चुका है और अब पंजाब और जम्मू कश्मीर को जोड़ने वाले रावी दरिया पर बने इस पुल का अस्तित्व खतरे में है यही नहीं इस नाजायज रास्ते के जरिए कोई शरारती अंसर भी पंजाब में दाखिल हो किसी वारदात को अंजाम दे सकता है जिस पर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कारवाई नही की गई है।