चराडा स्कूल में 8 लाख की लागत से बनेगा खेल मैदान,जल्द होगा कार्य शुरू: देवेन्द्र भुट्टो

चराडा स्कूल में 8 लाख की लागत से बनेगा खेल मैदान,जल्द होगा कार्य शुरू: देवेन्द्र भुट्टो

सीसे स्कूल चराडा के वार्षिक समारोह में संस्कृत कार्यक्रम की रही धूम,विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने नवाजे मेधावी छात्र


ऊना/ सुशील पंडित: कुटलैहड़ विस क्षेत्र की सुगड़ियाल पँचायत जो मेरी गृह पँचायत है और जिस पँचायत से 24 वर्ष पूर्ब हमने राजनीति शुरू की थी। उस सुगड़ियाल पँचायत को हिमाचल प्रदेश में आदर्श पँचायत एवं स्थानीय राजकीय बारिष्ट माध्यमिक पाठशाला चराडा को आदर्श स्कूल बनाएंगे। जिस स्कूल में हमने पहली कक्षा में प्रवेश करके सम्माननीय अध्यापकों से संस्कार शिक्षा व खेलकूद सीखकर यहां तक पँहुँचे है। उस अपने गृह स्कूल चराडा की हर मांग को पूरा करके आदर्श स्कूल बनायेगें। यह शब्द कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने राजकीय बारिष्ट माध्यमिक पाठशाला चराडा तुतडू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके सम्बोधन में कहे। विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि सुगड़ियाल पँचायत के अंतर्गत तुतडू टू चुकानी सड़क जो लिंक रोड है। उंसे चौड़ा करने के लिए 27 लाख एक अन्य सड़क जो चराडा से सुगड़ियाल उसके लिए 25 लाख एक रास्ते के लिए 2 लाख अन्य पँचायत के विकासात्मक कार्यो के लिए 30 लाख दिए गए है। और कुछ कार्य युद्ध स्तर पर भी शुरू हो चुके है। विधायक ने कहा कि हम पहले बजट का प्राबधान करते है। फिर घोषणा करते है। क्योंकि झूठी घोषणाओं को सुन सुन कर कुटलैहड़ की जनता दुखी हो चुकी है। 


भुट्टो ने कहा कि हमने अपनी इस जिला पार्षद बार्ड में मैरिज पैलिस के लिए पहले जसाना के वरेट फिर जमासनी माता मंदिर के पास तीसरा तनोह पँचायत में ओर चौथा बुधान के पास भूमि चयनित की है। और सभी मैरिज पैलिस के लिए 60 लाख के करीव बज़ट का प्राबधान करके कार्य शुरू करने के आदेश दिए है। 


बहीं सुगड़ियाल पँचायत के लिए मैरिज पैलिस बनाने की कवायत शुरू हो चुकी है। और भूमि चयनित की जा रही है। भुट्टो ने कहा कि हमारा उद्देश्य कुटलैहड़ का समग्र विकास है।


विधायक भुट्टो ने 6,30 लाख से बनने बाले स्कूल के भवन का भूमि पूजन किया। बही स्कूल स्टाफ द्वारा मुख्यतिथि के रूप में पँहुँचे विधायक को सम्मानित किया। और स्कूली बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रदान की। बहीं स्थानीय प्रिंसीपल द्वारा स्कूल के लिए खेल मैदान एबम अन्य कमरों की मांग को पूरा करते हुए विधायक ने स्थानीय चराडा स्कूल के खेल मैदान के लिए 8 लाख एवं अन्य स्कूल भवन निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाने व अन्य सभी मांगो को पूरा करने की घोषणा की।  स्कूल के संस्कृत कार्यक्रम के लिए अपनी बिधायक निधि से  11 हजार देने की घोषणा की। इस मौके पर जिला पार्षद सदस्य सत्या देवी, कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रवीण शर्मा, स्थानीय उपप्रधान अरुण मनकोटिया, पूर्व प्रधान सुदर्शन शर्मा,रिटायर्ड जेई कुलदीप शर्मा, डॉ कश्मीर सिंह राणा,डॉ किशन राणा,स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।  


विधायक भुट्टो ने 26,11 हमले में शहीद हुए शहीदों को दी श्रद्धाजलि


विधायक भुट्टो ने कार्यक्रम से पूर्व 26,11 हमले में मुंबई में हुए दर्जनों शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि प्रदान की। ओर उनकी शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि शहादत देने बाला सैनिक एक बार शहादत देता है। लेकिन शहीद का परिवार हर पल हर दिन अपने शहीद की याद को ताज़ा करके शहादत देता है। उन्होंने कहा कि मैं इस मंच से शहीदों की शहादत के साथ उन शहीद के परिवारों को भी नमन करता हूँ। जिनके परिवार के सदस्य भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हुए है। ओर उनकी यह शहादत सदा के लिए याद रखी जायेगी।