पंजाबः पठानकोट में महिलाओं ने संभाला मोर्चा, पौधे लगाने का दिया संदेश, देखें वीडियो

पंजाबः पठानकोट में महिलाओं ने संभाला मोर्चा, पौधे लगाने का दिया संदेश, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः पर्यावरण दिवस के मौके पर जहां पूरे देश में लोगों को पर्यावरण को हरा भरा रखने के संदेश दिए जा रहे हैं । वहीं पठानकोट में महिलाओं ने आगे आकर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक पहल कदमी की है। पठानकोट में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही संस्था डिवाइन हैंड्स फाउंडेशन की सभी सदस्यों ने मिल कर शाहिद त्रिवेणी सिंह पार्क में पौधे लगाए और लोगों को पर्यावरण को हरा-भरा रखने और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया गया।

इस मौके पर संस्था की सदस्यों ने कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है, जिसके उपलक्ष में उनकी संस्था की ओर से पौधे लगा कर लोगो को पर्यावरण को हरा-भरा रखने का का संदेश दिया गया। इसके साथ उनकी ओर से लोगो को भी ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की गई ।