पंजाबः फिल्मी स्टाइल में गहने और लाखों का कैश लेकर लुटेरे हुए फरार

पंजाबः फिल्मी स्टाइल में गहने और लाखों का कैश लेकर लुटेरे हुए फरार

मालेरकोटाः पंजाब में हत्या, चोरी से जुड़ी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला मालेरकोटला से सामने आया है, जहां इंकम टैक्स के अधिकारी बताकर फिल्मी स्टाइल में लुटेरों ने एक घर में लूटपाट की। इस घटना की तस्वीरें सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी देखकर आरोपियों के स्कैच तैयार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
बता दें कि यह मामला मालेरकोटला जिले के रोड़ीवाल गांव में हुआ है। स्थानीय जानकारी के मुताबिक 3 लुटेरे फिल्मी स्टाइल में सोना, चांदी और कैश लेकर रफूचक्कर हो गए हैं। गौरतलब है कि सदर थाना अहमदगढ़ के अधीन गांव रोड़ीवाल में एक घर में महिलाएं और बच्चे थे। इस दौरान 3 लुटेरे बाहर से घर में आते है और खुद को इंकम टैक्स विभाग की ओर से जांच के बारे में कहने लगे। इसके बाद उन्होंने सभी को इकट्ठा किया और सभी के फोन ले लिए ताकि कोई फोन न कर सके। जिसके बाद उन्होंने जांच के लिए घर की अलमारियों और तिजोरियों की चाबियां मांगी। इस दौरान लुटेरों द्वारा परिवार को खूब डराया गया। जिसके बाद वे 10 तोला सोना, 10 तोला चांदी और 3 लाख कैश लेकर भाग गए। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, सीसीटीवी देखने के बाद आरोपियों के स्केच तैयार कर सार्वजनिक कर दिए हैं, ताकि मामले का पता चल सके और पुलिस ने उचित इनाम देने की भी बात कही है।