पंजाब: 7 नशा तस्‍करों की 4.11 करोड़ रुपये की प्रापर्टी कुर्क

पंजाब: 7 नशा तस्‍करों की 4.11 करोड़ रुपये की प्रापर्टी कुर्क

अमृतसरः जिला देहाती की पुलिस ने सात नशा तस्करों की 4 करोड़ 22 लाख 28 हजार 93 रुपये की प्रापर्टी कुर्क की गई है। एसएसपी देहाती सतिंदर सिंह की हिदायतों पर यह कार्रवाई की गई है। इन तस्करों में दरबारा सिंह उर्फ बारा निवासी धनोआ खुर्द की 9,37,500, दलबीर सिंह निवासी धनोआ खुर्द थाना घरिंडा की 1,35,69,616, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्कर निवासी कक्कड़ की 2,20,08,477 रुपये प्रोपर्टी कुर्क की गई।

वहीं तसबीर सिंह निवासी धनोए कलां थाना घरिंडा की 9.35 लाख रुपये, गुरमिंदर सिंह उर्फ लाली निवासी चीचा थाना घरिंडा की 28.65 लाख रुपये, नवजोत सिंह निवासी मकान नंबर 59/8 गली घुमियारा गुज्जर जोकि अब बाबा बुड्डा एवेन्यू गोल्डन गेट में रहता है कि साढ़े 7 लाख, सम्मी कुमार उर्फ प्रधान निवासी गली नंबर एक वार्ड नंबर 16 मजीठा रोड की 80 हजार रुपये की प्रापर्टी कुर्क की गई है। इन तस्करों से भारी मात्रा में हेरोइन, नकदी, पिस्टल, नशीली गोलियां बरामद हुई है। कुर्क की गई संपत्ति में आरोपितों की कोठी, कार, बुलेट मोटर साइकिल व खेती की जमीन आदि शामिल है। एसएसपी देहाती सतिंदर सिंह का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। अभी अन्य नशा तस्करों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है, उनकी संपत्तियों की जांच पूरी होने के बाद कई अन्य तस्करों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।