पंजाबः सोशल मीडिया को लेकर IG Sukhchain Gill ने दी चेतावनी, देखें वीडियो

पंजाबः सोशल मीडिया को लेकर IG Sukhchain Gill ने दी चेतावनी, देखें वीडियो

जानें Operation अमृतपाल सिंह को लेकर क्या कहा 

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस आईजी सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पंजाब में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैय़ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी अफवाह या झूठी खबर पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि गलत खबर फैलाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चैनलों से बिना तथ्यों के कोई भी खबर न चलाने की अपील की। वहीं प्रेस वार्ता के दौरान अमृतपाल सिंह को लेकर आईजी ने कहा वह अभी भी फरार चल रहा है। उसकी तालाश में छापेमारी जारी है।

आईजी ने बताया कि अमृतपाल सिंह पर 6 और मामले दर्ज किए जा चुके है। वहीं तथ्यों के आधार पर अमृतपाल पर भी NSA लगाया जा सकता है। आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह AKF (आनंदपुर खालसा फोर्स) नाम से फौज खड़ी कर रहा था और इस संबंधित कार्रवाई लगातार जारी है। पंजाब में इंटरनेट बंद होने के सवाल का जवाब देते हुए आईजी ने कहा कि राज्य में अमन-शांति को कायम रखने के लिए यह फैसला लिया गया है और आगे जैसे ही हालात होंगे, उन्हें देख कर ही फैसला लिया जाएगा कि इंटरनेट बंद करना है या नहीं। अभी तक 114 समर्थकों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनसे 10 हथियार बरामद किए है और 430 जिंदा कारतूस भी शामिल है। साथ ही बताया गया कि अमृतपाल के 5 साथी दलजीत कल्सी, बसंत, गुरमीत, भगवंत सिंह प्रधानमंत्री, चाचा हरजीत सिंह पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया गया है, जिन्हें असम के डिब्रूगढ़ थाने में रखा गया है।