पंजाबः पहली बार बॉर्डर एरिया के लिए 40 करोड़ का बजट 

पंजाबः पहली बार बॉर्डर एरिया के लिए 40 करोड़ का बजट 

कपूरथला के सैनिक स्कूल के लिए बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ः पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार आज विधानसभा में अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है। बजट पेश कर रहे वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि इस बार उनकी सरकार अपने बहुत सारे वादे और गारंटियां पूरी करने जा रही है। बजट में पहली बार बॉर्डर एरिया के लिए 40 करोड़ का बजट रखा गया है। साइबर क्राइम से निपटने के लिए 30 करोड़ का बजट रखा गया है। पुलिस लाइन व पुलिस दफ्तरों के लिए जमीन लेने के लिए 30 करोड़ और नई इमारतों के लिए 10 करोड़ खर्च होंगे। 8678 करोड़ समाज भलाई के लिए खर्च होंगे।

बजट में चीमा ने एजीटीएफ की उपलब्धियां गिनाई। वहीं एनआरआई पंजाब शिक्षा सेहत फंड रजिस्टर हो गया है। अब एनआरआई सीधे अपने देश की सेवा कर पाएंगे। राज्य की रक्षा भलाई के लिए 84 करोड़ का बजट रखा गया है। सैनिक स्कूल कपूरथला के लिए तीन करोड़ का प्रावधान किया गया है। पंजाब टूरिज्म पर 281 करोड़ रुपये खर्च होंगे और टूरिज्म प्रमोट करने के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इंटेलिजेंस विंग पर 40 करोड़ खर्च होंगे। 

इसी के साथ बजट में रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए 231 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। दीनदयाल उपाध्याय योजना के लिए 163 करोड़ तय किए गए हैं। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 5 नई नीति आई। बजट में उद्योगों के लिए 3133 करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रशासनिक सुधार के लिए 117 करोड़ का इंतजाम किए गए। 

हरपाल चीमा ने कहा कि उनकी सरकार पंजाब में मौजूदा कैंसर उपचार के बुनियादी ढांचे का सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है और पूरे राज्य में ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की जांच एक मिशन के तौर पर की जाएगी। इसका उद्देश्य इस भयानक बीमारी का शुरूआती चरण में ही पता लगाना है ताकि इसका सफलतापूर्वक इलाज किया जा सके। इसके अलावा होमी भाभा कैंसर सेंटर के लिए पेट स्कैन और स्पेक्ट सिटी मशीन की खरीद के लिए 17 करोड़ रुपए रखे गए हैं। साथ ही 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी और इसके लिए 61 करोड़ रुपए की व्यवस्था के लिए प्रस्तावित रखा गया है।