पटियाला में डायरिया से कई लोग बीमार, संगरूर में बढ़े डेंगू मामले

बीते दिनों गांव शामदू में फैले डायरिया से 200 से अधिक लोग चपेट में आ चुके

पटियाला में डायरिया से कई लोग बीमार, संगरूर में बढ़े डेंगू मामले
पटियाला में डायरिया से कई लोग बीमार

पटियालाः सेहत विभाग चाहे डायरिया कंट्रोल होने का दावा करता नहीं थकता, लेकिन एक और मौत होने से दावों पर सवाल उठ रहे हैं। राजपुरा के बाद अब पटियाला में भी लोग गंदा पानी पीने से डायरिया की चपेट में आ रहे हैं।

पटियाला में कई लोग हुए बीमार

पटियाला के शहीद उधम सिंह कॉलोनी और गांव झिल में दर्जनों लोग बीमार पड़ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग टीमों में काम कर रहा है। वहीं दूसरी ओर संगरूर में डेंगू के मामलो में बढ़ौतरी होनी शुरू हो गई है। जिले में डेंगू के 24 से ज्यादा केस सामने आ चुके है।

गांव शामदू में डायरिया की चपेट में 200 से अधिक लोग 

जानकारी के अनुसार बीते दिनों गांव शामदू में फैले डायरिया से 200 से अधिक लोग चपेट में आ चुके हैं, जबकि दो छोटे बच्चों सहित चार लोगों की जानें जा चुकी हैं। बताया जाता है कि भगवानी देवी नामक महिला की डायरिया की वजह से तबीयत खराब हो गई। जब उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया तो डाक्टरों ने हालत की गंभीरता को देखते हुए राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया।

डायरिया से मरने वालों की संख्या पांच हुई

इलाज दौरान भगवानी देवी ने दम तोड़ दिया। इस तरह डायरिया से मरने वालों की संख्या पांच हो चुकी है। जबकि सेहत विभाग को लग रहा कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी। एसएमओ जगइंद्रपाल सिंह का कहना है कि भगवानी देवी नामक महिला, जो शामदू की रहने वाली थी। अस्पताल में दाखिल जरूर थी, परंतु उसे दो दिन पहले ही पटियाला के अस्पताल रेफर कर दिया था। सरपंच दीपक कुमार व मृतक भगवानी देवी के पुत्र अर्जुन ने बताया कि दूषित पानी पीने की वजह से भगवानी देवी को दस्त व उल्टियां लग गई थीं, इस कारण उनकी जान गई है।