पंजाबः बुजुर्ग ने गुरूद्वारे में घुसकर बचाई जान, ASI और उसके साथी की तलाश में जुटी पुलिस

पंजाबः बुजुर्ग ने गुरूद्वारे में घुसकर बचाई जान, ASI और उसके साथी की तलाश में जुटी पुलिस

मोगा : शहर के बुकनवाला रोड पर आज सुबह नशे में धुत्त एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक बुजुर्ग पर तेजधार हथियार से हमला करने का प्रयास किया। हमलावरों से बचने के लिए बुजुर्ग ने गुरुद्वारा साहिब में शरण ली, लेकिन हमलावर गुरुद्वारा साहिब के अंदर भी घुस गए। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने वायरल हुआ है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में युवक एक बुजुर्ग को निशाना बनाकर उस पर ईंटें फेंक रहे हैं। इतना ही नहीं युवकों ने बुजुर्ग पर कांच की बोतलों से भी हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि इस हमले में एक महिला राजदीप कौर और एएसआई कुलविंदर सिंह भी शामिल थे। मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग डेयरी से दूध लेकर घर लौट रहा था इस दौरान उस पर हमला हुआ। बुजुर्ग द्वारा बताया जा रहा है कि करीब दो माह पहले की रंजिश का मामला है। उस वक्त भी उनसे मारपीट हुई थी और अब एक बार फिर बुजुर्ग निरंजन सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है। वहां हमलावरों ने लात मारकर कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया।

घरवालों के समझाने पर लड़की और उसके साथियों को वापस भेज दिया गया, बाद में लड़की ने अपने कुछ दोस्तों को फोन पर बुलाया और सड़क पर ही गुंडागर्दी को अंजाम दिया गया। मौके पर पहुंचे 3 पुलिस कर्मी भी हमलावरों की बढ़ती संख्या को देखकर चले गए, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी वहां पहुंचे। उन्होंने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की गाड़ी बरामद कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआई ने कुलविंदर सिंह और उसके साथी राजदीप की तलाश शुरू कर दी है। एएसआई और राजदीप के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है।