पंजाबः स्कूलों को शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान 

पंजाबः स्कूलों को शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान 

चंडीगढ़ः पंजाब के स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों का ऐलान दिया गया है। पंजाब के सभी स्कूल 1 जून से 2 जुलाई बंद रहेंगे। सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है। वहीं अब शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने प्राइमरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया है। टवीट के जरिये जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि 3 जुलाई से 15 जुलाई 2023 तक सभी सरकारी स्कूलों में प्री-प्राइमरी से 8वीं कक्षा के स्टूडेंट्स के लिए सुबह 8 से 11 बजे तक समर कैंप लगाया जाएगा। 


दरअसल, बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने राज्य के स्कूलों में आज सुबह गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है। सरकार ने इस वर्ष 2023 के दौरान राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट एडिड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के लिए एक पत्र भी जारी किया है। इस पत्र के मुताबिक अब पंजाब में एक जून से दो जुलाई तक छुट्टियां रहेंगी। बता दें कि एक दिन पहले शिक्षा विभाग ने इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी की थी। प्रदेश के सभी स्कूल एक जून से दो जुलाई तक गर्मी की छुट्टियों के चलते बंद रहेंगे।