पंजाबः 15 साल से पुरानी गाड़ियों व बसों को लेकर कैबिनेट मंत्री का बड़ा ऐलान

पंजाबः 15 साल से पुरानी गाड़ियों व बसों को लेकर कैबिनेट मंत्री का बड़ा ऐलान

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा 15 साल से पुरानी गाड़ियों व बसों को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार अब पंजाब में 15 साल से पुरानी डीजल वाली बसें नहीं चलेंगी इसके साथ ही डीजल वाली पुरानी कारें भी नहीं चलेंगी। इस संबंधी बयान देते हुए ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भूल्लर ने कहा कि पंजाब में 15 साल पुरानी स्कूली बसें, कारें व बसें नहीं चलेंगी जोकि डीजल से चलती हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते इस पॉलिसी को लाया गया है। उन्होंने कहा कि 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहनों को  स्क्रैप के लिए भेजा जाएगा। पंजाब स्क्रैप पॉलिसी एजेंसी या फिर भारत के किसी भी राज्य की एजैंसी जो अच्छा मूल्य देगी उन्हें बेच दिया जाएगा।