पंजाबः पुलिस और गैंगस्टर में चली गोलियों के मामले में 1 गिरफ्तार , देखे वीडियो

पंजाबः पुलिस और गैंगस्टर में चली गोलियों के मामले में 1 गिरफ्तार ,  देखे वीडियो

तरनतारनः अमृतसर के तरनतारन में देर रात पुलिस और गैंगस्टर में गोलियां चली। इस दौरान सीआईए स्टाफ की टीम और गैंगस्टर व उसके साथी के बीच हुई फायरिंग में गैंगस्टर को गोलियां लगी। जिसके बाद घायल गैंगस्टर और उसके साथी को पुलिस ने काबू कर लिया। गैंगस्टर को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पकड़े गए गैंगस्टर की पहचान चरणजीत उर्फ राजू शूटर निवासी गांव संघा के रूप में हुई है। जबकि उसके साथी की पहचान परमिंदरदीप सिंह निवासी गांव इब्बन के रूप में हुई है।

दरअसल, देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि राजू शूटर अपने साथी के साथ बाइक पर वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने सूचना के बाद गुरुद्वारा बीड साहिब से गांव कसेल को जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान बाइक पर दो लोग आए। दोनों को रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने पुलिस पर चार गोलियां चला दीं। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक बदमाश को दो गोलियां लगी।

जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर राजू शूटर पर 8 मामले दर्ज हैं। उसने दो माह पहले गांव ढोटीया में सरकारी बैंक लूटने में विफल रहने पर एएसआई बलविंदर सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया था। डीएसपी तरसेम मसीह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गाड़ी पर भी 2 गोलियां लगी हैं, जबकि दो पुलिस कर्मचारी बाल-बाल बचे हैं।