पंजाब : आप नेता की ह'त्या की CCTV आई सामने

पंजाब : आप नेता की ह'त्या की CCTV आई सामने

तरनतारन : आम आदमी पार्टी के नेता गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी चोला की बदमाशों ने गोलियां मार हत्या कर दी थी। यह घटना गोइंदवाल साहिब रोड पर स्थित रेलवे फाटक पर हुई। गुरप्रीत सिंह तरनतारन से गोइंदवाल साहिब जा रहे थे। वहां एक केस में उनकी कोर्ट में पेशी थी। आरोपियों की गाड़ी का सीसीटीवी सामने आई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने गोपी चोला की मां के बयानों के आधार पर जगदीप सिंह जग्गू गांव रानीवाला और सतनाम सिंह गांव चोलासाहिब समेत 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जगदीप सिंह जग्गू पहले से ही एक आपराधिक मामले में जेल में है।

गोपी चोला की मां के मुताबिक गुरप्रीत गोपी की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। आरोपियों ने पहले भी आप नेता को धमकी दी थी। हमलावरों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसका वीडियो सामने आया है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। SSP अश्वनी कपूर ने बताया कि गुरप्रीत सिंह सुबह अपने घर से गोइंडवाल साहिब जाने के लिए निकले थे। वहां की कोर्ट में किसी मामले में गुरप्रीत सिंह की पेशी थी। शायद उनके जाने की जानकारी हमलावरों को पहले ही थी, इसलिए वे घर से निकलने के बाद ही गुरप्रीत सिंह के पीछे लग गए थे।

गुरप्रीत सिंह अपनी कार खुद ड्राइव कर ले जा रहे थे। जब गुरप्रीत सिंह की गाड़ी फतेहाबाद रेलवे फाटक पर पहुंची तो उन्हें फाटक बंद होने के कारण रुकना पड़ गया। इसी दौरान पहले से ही पीछे चल रहे बदमाश आगे आए। आरोपी स्विफ्ट कार में आए थे। फाटक पर उन्होंने गुरप्रीत सिंह की गाड़ी के बगल अपनी गाड़ी लगाई और उतरकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। AAP नेता को बचने का कोई मौका नहीं मिला। उन्होंने ड्राइविंग सीट पर ही दम तोड़ दिया।