पंजाबः बड़ी लापरवाही! बिना हेल्थ कार्ड चेक किए बच्चे के लगाए 4 इंजेक्शन, हुई मौत

पंजाबः बड़ी लापरवाही! बिना हेल्थ कार्ड चेक किए बच्चे के लगाए 4 इंजेक्शन, हुई मौत

फिरोजपुरः गांव तलवंडी मांगे खां से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक छोटे बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने गांव की डिस्पेंसरी में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप लगाए है। परिजनों ने बच्चे की मौत को लेकर आरोप लगाते हुए प्रशासन को लिखित शिकायत कर न्याय दिलाने की मांग की है। मृतक बच्चे की पहचान लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है जोकि कि 2 माह का था। इस संबंध में जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता गुरविंदर सिंह पुत्र हकम सिंह निवासी तलवंडी मंगे खान गांव ने बताया कि उनके गांव में सरकारी डिस्पेंसरी है, जहां हर बुधवार को विभाग के निर्देशानुसार छोटे बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। इस मौके पर उनकी पत्नी राजपाल कौर हमारे छोटे बच्चे को टीकाकरण कार्ड के साथ गांव की सरकारी डिस्पेंसरी में ले गईं।

उन्होंने आरोप लगाया कि डिस्पेंसरी में मौजूद महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने बिना कार्ड देखे मेरे बच्चे को 4 इंजेक्शन लगा दिए, जिससे बच्चे को 1 घंटे बाद तेज बुखार हो गया और बच्चे को इलाज के लिए कोट इसे खां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उच्च अधिकारियों से अपने बच्चे की मौत के इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने लापरवाही के साथ काम करने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मामले का पक्ष जानने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसौआना एसएमओ डॉक्टर बलकार सिंह ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।