कोरोना के नए वैरियंट को लेकर पंजाब सरकार ने जारी की गाइडलाइन, देखें वीडियो

कोरोना के नए वैरियंट को लेकर पंजाब सरकार ने जारी की गाइडलाइन, देखें वीडियो

पठानकोट :  कोरोना का नया वेरियंट एक बार फिर से देश में दस्तक दे चुका है। जिसको लेकर जहां देश में करोना के मामले आने शुरू हुए है। वहीं पंजाब सरकार की ओर से इस करोना के नए वेरिएंट को देखते हुए हिदायतें जारी कर दी गई है। जिसके चलते पठानकोट सरकारी अस्पताल में सरकार द्वारा दी गई हिदायतों की पालना की जा रही है। स्टाफ व डॉक्टर की ओर से जो मास्क पहले उतार दिए गए थे, अब दोबारा से पहन लिए गए हैं और लोगों को भी यह अपील की जा रही है कि वह भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर हैं जरूरी काम हो तो ही घर से निकले और मास्क पहन कर निकले।

ताकि सरकार द्वारा दी गई हिदायतों की पालना हो सके और करोना के नये वेरिएंट से बचा जा सके। इस बारे में बात करते हुए सहायक सीएमओ डॉक्टर पुनीत जामवाल ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के कारण सरकार द्वारा लोगों को नई गाइडलाइन जारी की गई है कि इस कोरोना से बचने के लिए लोग मास्क पहन कर ही घरों से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि अपने स्टाफ व डॉक्टर को भी इस मामले को लेकर सूचित कर दिया है। सरकारी अस्पताल पठानकोट में हर तरह से चौकस रहे इन हिदायतों की पालना की जा रही है।