जालंधरः कालिया कॉलोनी के पास नहर में पानी का बहाव बढ़ने से मचा हड़ंकप, देखें वीडियो

जालंधरः कालिया कॉलोनी के पास नहर में पानी का बहाव बढ़ने से मचा हड़ंकप, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: महानगर के कालिया कॉलोनी के नहर पर पानी के जलस्तर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां पानी के जलस्तर बढ़ने के कारण इलाका निवासियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बांध के रोकने के लिए लगाई गई बोरियां पानी से तेज बहाव के कारण बिखर गई है। बोरियों के बिखर जाने के कारण वहां से पानी निकलकर दूसरी तरफ़ जाना शुरू हो चुका है। जिसके कारण इलाक़ा निवासियों ने इकट्ठे होकर तुरंत नगर निगम के अधिकारियों को मामले की सूचना दी। वहीं दूसरी तरफ़ मौक़े पर नगर निगम के अधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और निगम की टीम जेसीबी की मदद के साथ दोबारा बांध बनाने में जुट गई।

वहीं इस घटना का जब भाजपा के ज़िला प्रधान सुशील शर्मा को पता चला तो वे अपनी टीम के साथ मौक़े पर जायजा लेने के लिए पहुंच गए। नहर के पानी के बहाव से बलाचौर के पास से दिक्कत आ गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पानी के तेज बहाव से एक गेट थोड़ा सा खुल गया। भाजपा नेता ने कहा कि अब मौके पर पहुंचे निगम की टीम पानी को काला संघिया की ओर कर रहे है। उन्होंने आप पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर जो सफाई हुई उसमें आधी सफाई प्रशासन द्वारा की गई है। उन्होंने कहा प्रशासन आधी सफाई करके चले गए। ऐसे में पानी का फ्लो अगर यहां पर बढ़ता है तो आसपास के घरों में पानी घुसने की समस्या पैदा हो सकती है। ऐसे में अब वह प्रशासन के साथ मिलकर पानी के बहाव को रोकने का प्रयास करने में जुट गए है।