जालंधर: केसरी नंदन हनुमान जी सेवा दल ने दशहरे को लेकर की तैयारियां शुरू

जालंधर: केसरी नंदन हनुमान जी सेवा दल ने दशहरे को लेकर की तैयारियां शुरू

जालंधर: दशहरे को लेकर चरणजीत पुरा में केसरी नंदन हनुमान जी सेवा दल ने तैयारियां शुरू कर दी है। दशहरे को लेकर उन्होंने प्रोग्राम तैयार कर कार्ड वितरित किया है। केसरी नंदन हनुमान जी सेवा दल ने दशहरे के उपलक्ष में आज हवन का आयोजन किया है। इसी के साथ में 26 सितंबर को श्री देवी तला मंदिर में नतमस्तक होंगे। आयोजन के तहत 4 अक्टूबर को श्री बालाजी स्वरूप चरणजीत पुरा से तैयार होकर भक्तों के घर फेरी डालेंगे। वहीं 5 अक्टूबर को साईं दास स्कूल में दशहरे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पार्षद विपन कुमार चड्डा, ऋषभ गोयल, सुमित गोयल, आशीष गोयल, अश्विनी अग्रवाल, अंकित गोयल, गुल्लू प्रधान, राहुल, रिंकू दुआ, सतीश गोयल, आदित्य अग्रवाल आदि अन्य सदस्य मौजूद थे।