जालंधरः सुबह सुबह नगर निगम ने कॉमर्शियल कॉम्प्लैक्स और कालोनियों पर चलाया पीला पंजा, देखें वीडियो

जालंधरः सुबह सुबह नगर निगम ने कॉमर्शियल कॉम्प्लैक्स और कालोनियों पर चलाया पीला पंजा, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: नगर निगम की टीम द्वारा लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज फिर सुबह सुबह नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की। दरअसल, नगर निगम कमिश्नर आदित्य उप्पल के आदेश पर ATP सुखदेव शर्मा की टीम ने मिट्ठापुर की पंजाबी बाग कॉलोनी और मेहर कॉलोनी पर कार्रवाई की है। पंजाबी बाग कॉलोनी में निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने निर्माणाधीन 2 मंजिला मकान जबकि मेहर कॉलोनी में 2 कॉमर्शियल कॉम्प्लैक्स पर डिच मशीन चलाकर गिरा दी हैं।

मामले की जानकारी देते हुए ATP सुखदेव शर्मा ने बताया कि मिट्ठापुर की पंजाबी बाग कॉलोनी और मेहर कॉलोनी में जिन भवनों पर डिमोलिशन की कार्रवाई की गई है उनके न तो नक्शे पास थे और न ही उन्होंने कोई CLU फीस भरी हुई थी। सुखदेव शर्मा ने कहा कि इन्हें नोटिस भी दिए गए थे लेकिन इन्होंने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके चलते आज यह कार्रवाई की गई है।