जालंधरः दुकान में हुई लूट के मामले में दुकानदारों ने थाना का किया घेराव, देखें वीडियो

जालंधरः दुकान में हुई लूट के मामले में दुकानदारों ने थाना का किया घेराव, देखें वीडियो

जालंधर,ENS: जालंधर में लूटपाट और चोरी की वारादातों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इस मामलों में हो रही बढ़ोतरी से अब लोग भी तंग हो गए है। जिसके चलते भोगपुर में दुकान में हुई लूट के मामले में शुक्रवार को दुकानदारों ने इकट्ठे होकर थाने का घेराव किया। दुकानदारों ने शहर में बढ़ रही वारदातों को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी भड़ास निकाली। दुकानदारों का आरोप है कि शहर में तेजधार हथियारों से हमला कर लुटेरे दुकानदारों को लूट रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

दुकानदारों का कहना है कि 2 दिन पहले लुटेरों ने तेजधार हथियार के बल पर बाजार के बीच एक कंप्यूटर शॉप को अपना निशाना बनाया। इस दौरान लुटेरों ने दुकान मालिक पर दातरों से हमला किया और गल्ले से कैश और अन्य कीमती सामान लूट कर फरार हो गए। दुकानदारों का कहना है कि मामले की शिकायत देने के अलावा सारे घटनाक्रम की सीसीटीवी भी पुलिस को सौंप दी गई है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस अभी तक लुटेरों को पकड़ नहीं पाई है। इस के चलते दुकानदारों ने आज रोष जाहिर करते हुए कहा कि कुछ दिनों से भोगपुर के बाजारों में बाइक पर सवार होकर 3-4 लोग दातरे लेकर घूम रहे हैं।

लुटेरे बाजार के जिस एरिया में भीड़ कम होती है, वहां पर जाकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही घटना हमारे एक साथी दुकानदार के साथ हुई। वह अपनी दुकान पर शाम के वक्त अकेला था कि दो लोग दातर लेकर आए और आते ही दुकानदार को मारनी शुरू कर दी। इसके बाद लूटपाट कर फरार हो गए। इस वारदात में दुकानदार को काफी चोटें आई हैं। इसी बीच भोगपुर के थाना प्रभारी सुखजीत सिंह ने कहा कि पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जल्द ही वारदात करने वालों को पकड़ लिया जाएगा।