जालंधर: नंगल अंबिया हत्याकांड मे बंबिहा गैंग के दो शूटरों से अवैध हथियार और कारतूस बरामद

जालंधर: नंगल अंबिया हत्याकांड  मे बंबिहा गैंग के दो शूटरों से अवैध हथियार और कारतूस बरामद

जालंधर (ENS) :एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों पर देहात सीआईए स्टाफ की पुलिस ने बबीहा गैंग के दो वांछित भगोड़े शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्टल, पांच रौंद और एक स्विफ्ट कार बरामद की है।आरोपियों की पहचान हरजीत सिंह उर्फ हैरी निवासी गांव मोड़ कला जिला बठिंडा और रविंदर सिंह उर्फ हैरी निवासी गांव गोपालपुर पटियाला के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि मशहूर कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की 14 मार्च 2023 को गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस  ने मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग और टीमों का गठन किया था ।

जांच के दौरान कई गैंगस्टरों के नाम सामने आए थे। उक्त आरोपियों को उनकी टीम ने बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर कोर्ट से चार दिन का  रिमांड हासिल किया। इस  दौरान उनके कब्जे से दो पिस्तौल और एक कार बरामद की है। पुलिस को प्राथमिक जांच में सामने आया था कि कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या की साज़िश जेल में बंद गैंगस्टर कुशल चौधरी, अमित डागर फ़तह नागरी और विदेशों में बैठे सरोवर ढिल्लो ने रची थी। वारदात में इस्तेमाल की गई कार और हथियार पुनीत शर्मा,नरेंद्र लल्ली, विकास माले और हरजिंदर फोजी ने मुहैया करवाई थी।