जालंधरः सूर्य एंक्लेव में युवक का हाथ काटने के मामले में परिजनों ने लगाए ये आरोप, देखें Live

जालंधरः सूर्य एंक्लेव में युवक का हाथ काटने के मामले में परिजनों ने लगाए ये आरोप, देखें Live

जालंधर, वरुण/हर्षः सूर्या एन्क्लेव में कुछ दिन पहले युवक के हाथ काटने और आंखें नोंचने के मामले में युवक का हाथ कट गया। जिसमें डाक्टरों ने 8 घंटे आपरेशन के बाद शिवम के हाथ जोड़ दिए हैं। इस मामले में आज परिजनों ने हमलावारों पर गंभीर आरोप लगाए है और पुलिस ने उन्हें इंसाफ दिलाने और आरोपियों को काबू करने की मांग की है। केस में शिकायतकर्ता राहुल को अरेस्ट कर लिया गया था, मगर उसके खिलाफ दर्ज किया गया क्रॉस केस थाना स्तर पर जमानती था तो उसे बेल पर छोड़ दिया गया। जिसे लेकर आज पीड़ित शिवम के परिजनों ने राहुल को भी गिरफ्तार करने की पुलिस ने गुहार लगाई है।बता दें कि इस घटना में शिवम के हाथ पर 400 टांके लगे हैं। थाना रामामंडी के प्रभारी नवदीप सिंह के अनुसार सूर्या एन्क्लेव में सड़क पर साइड मांगने पर दो पक्षों में टकराव हुआ था। इसमें दूसरे पक्ष का भी एक युवक घायल हुआ था।

शिवम का हाथ काटने के मामले में मुख्यारोपी आशीष वासी हरदीप नगर को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने आशीष को 4 दिन के रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया था। दूसरी ओर केस में दूसरे आरोपी गौरव शील वासी एकता नगर को जल्द डिस्चार्ज कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस दौरान गौरव ने माना कि उसका विवाद हुआ तो और सबसे पहले राहुल जीप से दातर निकाल कर लाया था। उसी से उन पर हमला किया गया। हाथापाई में दातर नीचे गिर गया था। आशीष ने माना कि दातर उसने उठा लिया और राहुल और शिवम पर अटैक कर दिया।

इससे शिवम का हाथ कट गया था। गौरव भी जख्मी हुआ था। गौरव की स्टेटमेंट पर केस में क्रॉस केस दर्ज करते हुए आईपीसी की धारा 323, 324 व 341 लगाई है। पूछताछ में आशीष ने माना कि विवाद के दौरान वह आपा खो बैठा था। जैसे ही दातर नीचे गिरा तो उसने फिर नहीं देखा कि वार किसे और कहां लगा। जब हाथ काट कर नीचे गिर गया तो पता चला। उधर, एसएचओ नवदीप सिंह ने कहा कि गौरव का पुलिस कस्टडी में ट्रीटमेंट चल रहा है। उसका रिमांड पर लिया जाएगा।