श्री पी.एस.एम पब्लिक स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी का हुआ आयोजन, बच्चों ने हवा में उछाली टोपियाँ

श्री पी.एस.एम पब्लिक स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी का हुआ आयोजन, बच्चों ने हवा में उछाली टोपियाँ
ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना के आदर्श गाँव देहलां में स्थित श्री पी.एस.एम पब्लिक स्कूल में यूकेजी, पाँचवीं व आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की सह-संचालिका वंदना सिंह, प्रधानाचार्या तमन्ना शर्मा, उप- प्रधानाचार्या मीनाक्षी देवी, वरिष्ठ अध्यापिका सुमन कुमारी व सर्वजीत कौर ने विधिवत्त गाउन व टोपी पहनकर छात्र व छात्राओं को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक संस्थापक, अध्यक्ष पृथ्वी अभ्युदय एडुकेटरज एसोसिएशन इंडिया (PAAI) व सलाहकार बोर्ड सदस्य ईंडस यूनिवर्सिटी बाथू जिला ऊना डा• हर्षवर्द्धन सिंह जी ने नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालयों में किए जाने वाले बदलावों की भी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए डिग्रियां प्रदान की। सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि यह दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करने व उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करवाने का एहसास करवाने के मकसद से करवाया गया है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है। जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियों को छूने में मदद करता है।

जोश भर दिया

दीक्षांत समारोह में यू के जी, पाँचवीं व आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को डिग्री के रूप में  दिए गए प्रमाण पत्रों ने अभिभावकों व बच्चों में जोश भर दिया।

शिक्षकों व अभिभावकों को सीख।

डा• हर्षवर्द्धन सिंह ने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास प्रारंभिक अवस्था से ही शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा विकसित किया जाता है, आत्मविश्वास द्वारा ही बच्चे जीवन में सफलता हासिल करते हैं। उनके व्यक्तित्व का चहुँमुखी विकास करने में अभिभावकों तथा शिक्षकों को अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय की अध्यापिका प्रीति, मोनिका देवी व सुखदीप कौर आदि मौजूद रहे।