ऑपरेशन 'अमृतपाल' के दौरान इतने दिनों तक पंजाब में नहीं चलेंगी सरकारी बसें, सरकार ने आदेश किए जारी

ऑपरेशन 'अमृतपाल' के दौरान इतने दिनों तक पंजाब में नहीं चलेंगी सरकारी बसें, सरकार ने आदेश किए जारी

चंडीगढ़ः वारिस पंजाब के मुखिया अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस का ऑपरेशन रविवार को भी जारी है। अमृतपाल सिंह को पुलिस ने भगोड़ा घोषित किया है। पूरे पंजाब में पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा राज्य में माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए रविवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा पंजाब सरकार की बस सेवाएं भी दो दिनों के लिए बंद कर दी गई हैं। सरकार के आदेश के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को कोई भी पनबस बस नहीं चलेगी।

सरकारी बसों को रोकने का फैसला अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ की आशंका को देखते हुए लिया गया है। इसके साथ ही पीआरटीसी की बसें भी चलेंगी या नहीं यह भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।जालंधर जिले के नकोदर इलाके में पंजाब पुलिस ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया। सरींह गांव में तलाशी अभियान का नेतृत्व खुद जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने किया। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह भगोड़ा है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस को नकोदर में अमृतपाल की कार खड़ी मिली।