अग्निहोत्री के दिशानिर्देश पर हरोली पुल को टूरिस्म स्पॉट बनाने की कबायद तेज : राणा रणजीत सिंह

अग्निहोत्री के दिशानिर्देश पर हरोली पुल को टूरिस्म स्पॉट बनाने की कबायद तेज : राणा रणजीत सिंह

ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश के प्रथम उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के दिशानिर्देशों पर हरोली पुल को टूरिस्म स्पॉट बनाने की कबायद तेज हो गई है। इस मौके पर सर्वे के दौरान बंदोवस्त व राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के  साथ जिलाप्रधान ऊना कांग्रेस राणा रणजीत सिंह भी मौजूद रहे। रंजीत राणा ने बताया कि हमारे हिमाचल के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की दूरदर्शी सोच से यह सब सम्भव हो पा रहा है, कि हिमाचल प्रदेश के सबसे लम्बे पुल को अब टूरिज्म स्पॉट बनाया जाएगा।

इस पुल के पास युवाओं के लिए स्टेडियम, रैन-शेल्टर और बच्चों के लिए सेल्फी पॉइंट तैयार किया जाएगा। राणा ने बताया कि पिछले पांच सालों में भाजपा राज में छुटभैया नेता मात्र मुकेश अग्निहोत्री को कोसते नजर आए और कोई काम नही कर पाए। भाजपा सरकाए एवं नेता मात्र सफेदी भी पुल पर नही करवा पाए। भाजपा की जनविरोधी व विकास विरोधी नीतियों से जनता भी त्रस्त रही और हलके में कोई विकास कार्य भी नही हुआ। अब जैसे ही कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, वैसे हि विकास का पहिया दोबारा सम्पूर्ण प्रदेश में दौड़ने लगा है।

विकास की मुहिम और लोकल लोगों के रोजगार के महत्व को देखते हुए उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली से रामपुर पुल को टूरिज्म स्पॉट बंनाने के तौर पर लोगों के हित मे निर्णय लिया है। जिससे आने वाले समय मे लोगों को रोजगार भी मुहैया होगा। राणा ने कहा कि  मुकेश अग्निहोत्री आम जनता से बहुत प्यार करते है जिससे वह अपने लोगों के लिए हर समय कुछ न कुछ नया करते रहते है। जिससे विकास और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने टूरिज्म स्पॉट बनाने के लिए मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया है।