विधायक भुट्टो से मिला जिला पार्षद कैडर कर्मचारी संघ, मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा 

विधायक भुट्टो से मिला जिला पार्षद कैडर कर्मचारी संघ, मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा 
ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा का जिला पार्षद कैडर कर्मचारी संघ दर्जनों कर्मचारियों सहित शुक्रवार को कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो से मिला और अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञात रहे बीते 2 सप्ताह से जिला पार्षद कैडर के कर्मचारी मागों को लेकर अनिश्चितकालीन पर हड़ताल पर बैठे है। जिला पार्षद कैडर कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें सरकार में विलय किया जाए ताकि उन्हें भी सरकारी कर्मचारियों की तरह हर प्रकार का लाभ मिल सके। बहीं विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने कहा कि राज्य के सीएम सुखबिंदर सिंह सुक्खू हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रहे है और हर वर्ग के कर्मचारी की हर प्रकार की समस्या का समाधान भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य जिला पार्षद कैडर कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष व अन्य सदस्यों ने सीधे सीएम सुखबिंदर सिंह सूक्खू से मागों को लेकर चर्चा की है और यह मैटर भी सीएम सुखबिंदर सिंह सुक्खू के अधीन है। भुट्टो ने कहा कि आपके मांग पत्र को सरकार और सीएम तक पहुंचा दिया जाएगा। 
वहीं वंगाणा में जनसुनवाई के दौरान विधायक ने कहा कि सत्ता की कुर्सी मेरे लिए जनता की सेवा का साधन है और हर दिन कुटलैहड़ विस क्षेत्र की जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनता हूँ और उनके समाधान के लिए काम करता हूँ। भुट्टो ने कहा कि राजनीति उस वक्त तक,जव चुनाव हों, चुनावों के बाद केवल विकास ओर जन सेवा पर काम करना चाहिए और हमने भी बिना राजनीतिक भेदभाव से अपने दस माह के कार्यकाल में काम किया है और कोई बदले की भावना मन मे नहीं रखी है। हमारा उद्देश्य कुटलैहड़ विस क्षेत्र को उन्नत बनाना है।