चिट्टा तस्करी करने वाले को चार महीने की कैद

चिट्टा तस्करी करने वाले को चार महीने की कैद
ऊना/सुशील पंडित : चिट्टा तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को अंब की एक अदालत ने चार महीने की सजा सुनाई है। दोषी से पुलिस को तीन बार अलग अलग मामलों में 2.96 ग्राम, 4.89 ग्राम और 1.08 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। उसके खिलाफ चल रहे इन्हीं तीन मामलों में से एक की सुनवाई करते हुए जिला ऊना में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास अंब कोर्ट नंबर दो के जज विशाल तिवारी की अदालत ने नशा तस्करी के आरोप में यह सजा सुनाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोषी का नाम नरेश कुमार है और वह गगरेट के वार्ड नंबर 3 का रहने वाला था।