पंजाबः सीएचसी सुजानपुर में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा हुई शुरू, देखें वीडियो

पंजाबः सीएचसी सुजानपुर में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा हुई शुरू, देखें वीडियो

डॉक्टर गोलेरिया मसीह ने चार्ज संभालने पर किया पहला सिजेरियन ऑपरेशन

पठानकोट: सीएचसी सुजानपुर में गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर गोलोरिया मसीह द्वारा चार्ज लेने के बाद पहला सिजेरियन ऑपरेशन किया हैजिसके बाद सुजानपुर में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा शुरू हो गई हैइस संबंधी जानकारी देते हुए सीएचसी सुजानपुर के एसएमओ डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया सुजानपुर में ऑपरेशन थिएटर 10 सालों से बंद पड़ा था और जहां पर सिजेरियन ऑपरेशन बंद थेजिस पर उन्होंने सिविल सर्जन डॉक्टर अदिति सिलारिया से अपील की थी कि जहां पर गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर की नियुक्ति की जाएजिस पर डॉ अदिति सलारिया के निर्देशों पर डॉक्टर गोलोरिया मसीह की नियुक्ति की गई हैजिन्होंने आज हॉस्पिटल में पहला सिजेरियन ऑपरेशन किया हैजिसके चलते अब सुजानपुर तथा इसके आसपास के गांवों को अब सिविल अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन करवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा

अब सुजानपुर में ही सिजेरियन ऑपरेशन करवा सकते हैं उन्होंने बताया कि इसके साथ ही डॉक्टर सुमित एंसितीया की भी नियुक्ति की गई हैजिससे ऑपरेशन में भी आसानी होगीउन्होंने बताया कि इससे पूर्व डॉ. आंचल शर्मा स्त्रियों की नार्मल डिलीवरी करवाते थे और आज भी करवा रहे हैं और अब सिजेरियन सुविधा भी शुरू हो गई हैजिसका लोग अधिक से अधिक लाभ उठा सकेंगेउन्होंने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरुषि भी साथ में जच्चा और बच्चा की जांच करती हैं इस मौके पर डॉक्टर गोलोरिया मसीह, डॉक्टर आंचल शर्मा डॉक्टर आरूषी शर्मा फार्मसिस्ट ऑफिसर परवीन सैनी आदि शामिल थे