पंजाबः बेकाबू कार ने 3 को रौंदा, मौत

पंजाबः बेकाबू कार ने 3 को रौंदा, मौत

लुधियानाः लुधियाना से सड़क हादसे की एक खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने तीन लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसा शेरपुर चौक के नजदीक पड़ते दादा मोटर्स के सामने देर रात को हुआ। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार के एयरबैग तक खुल गए।

लोगों ने बताया कि कार काफी तेज रफ्तार में थी। गाड़ी का संतुलन बिगड़ने के कारण कार खड़े रिक्शा, बाइक और साइकिल सवार से जा टकरा गई। लोगों का आरोप है कि कार ड्राइवर रॉन्ग साइड से आ रहा था। और कार की टक्कर से रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में घायल हुए साइकिल सवार और बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पतालों में भेजा गया।

घायलों की पहचान, प्रताप नगर निवासी रामबचन(30) और उसके दोस्त प्रेमचंद के रूप में हुई है। वह दोनों एक साथ एक फैक्टरी में काम करते थे। जहां से वह देर रात वापस घर लौट रहे थे। रास्ते मे उन्हें कार ने बुरी तरह से रौंद दिया। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई। प्राइवेट अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे में मारने वाले व्यक्ति की पहचान छोटी हैबोवाल निवासी दिलीप शाह के रूप में हुई है। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिलीप के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों को शव पोस्टमॉर्टम करवाकर सौंप दिया जाएगा।

घटना की सूचना थाना डिवीजन 6 की पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार चालक घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक निजी अस्पताल में भर्ती है।