जालंधरः 275 ग्राम हेरोइन सहित 4 गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधरः 275 ग्राम हेरोइन सहित 4 गिरफ्तार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: सीआईए देहात की पुलिस ने 255 ग्राम हेरोइन सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान जसवंत निवासी बस्ती खेमकरण, थाना सदर फिरोजपुर, लखविंदर सिंह और कमलजीत सिंह निवासी थाना लाखोंके वहराम, जिला फिरोजपुर के रूप में हुई है।

डीएसपी लखबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी पुष्प वाली की टीम के एएसआई नवदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त व नाकेबंदी के दौरान पुली कगनीवाल थाना पतारा के पास मौजूद थे, जहां उन्होंने नाकेबंदी के दौरान आई-20 कार सवार तीन युवकों को रोककर तलाशी के दौरान गाड़ी में बैठे कमलजीत सिंह के पास से 105 ग्राम हेरोइन और उसके पीछे बैठे लखविन्द्र से 95 ग्राम और बलविंदर से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पहले अवैध माइनिंग का काम करते थे और इस काम में ज्यादा पैसे न बचने के कारण वह नशा तस्करी की राह पर चल पड़े और फिर बॉर्डर एरिया से हेरोइन की खेप लाकर पंजाब में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करने लगे। रिमांड में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सप्लाई इन्होंने कहा देनी थी और किससे लेकर आए थे।

इसी तरह लाबडां पुलिस ने 20 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रोहित कुमार निवासी थाना कोतवाली जिला कपूरथला के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई निरंजन सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त व नाकेबंदी के दौरान निजरा गेट के पास मौजूद थे, जहां काला संधियां रोड से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा, तो मौके पर मौजूद एएसआई निरंजन सिंह ने आरोपी रोहित को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।