बठिंडा: Restaurant मालिक के कत्ल मामले में धरना हुआ समाप्त, देखे वीडियो

बठिंडा: Restaurant मालिक के कत्ल मामले में धरना हुआ समाप्त, देखे वीडियो

बठिंडा (ENS): हरजिंदर मेला कत्ल मामले में धरने पर बैठे मृतक के परिजनों और व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया है। जानकारी देते हुए एस.पी नरिंदर सिंह  ने बताया कि परिवार को जिला प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। जिस पर भरोसा करते हुए  परिवार संस्कार के लिए मान गया है। पुलिस द्वारा हमलावरो की तलाश की जा रही है। 

बता दें कि शनिवार को बठिंडा शहर के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र माल रोड स्थित हरमन कुलचा के मालिक व माल रोड एसोसिएशन के प्रधान हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला की शनिवार देर शाम को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने तबाड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी थी। 

मेला की हत्या के बाद ही शनिवार को बठिंडा की समूह व्यापार मंडल और बाजार एसोसिएशन ने रविवार को बठिंडा बंद करने का ऐलान किया था और मेला के परिवार को इंसाफ ना मिलने तक रोष धरना जारी रखने का एलान किया था।इसके तहत रविवार सुबह से ही दुकानदार व व्यापारी पहले माल रोड पर हत्याकांड वाली जगह इकट्ठे हुए धरना दिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने हनुमान चौंक पर अनिश्चितिकालीन समय के लिए अपना रोष धरना शुरू कर दिया।

वहीं दुकानदारों ने पंजाब सरकार व पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर सचेत किया कि व्यापारी इस घटना के बाद इंसाफ मिलने तक किसी भी सूरत में चुप होकर बैठने वाले नहीं है। वहीं विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने दुकानदारों का समर्थन करते धरने में शामिल हुए। इस दौरान जहां भारी पुलिस बलों को तैनात किया गया है। वहीं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू भी व्यापारियों के धरने में पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है।