नए साल पर एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, आतंकी रच रहे पंजाब को दहलाने की साजिश 

नए साल पर एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, आतंकी रच रहे पंजाब को दहलाने की साजिश 

चंडीगढ़ः पंजाब को लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने एक बार फिर से आतंकी हमले कोल लेकर चेताया है। खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर पंजाब को दहलाने के लिए आतंकी साजिश रच रहे हैं। पंजाब के पुलिस स्टेशन और सरकारी बिल्डिंग पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने नए साल में मोहाली के पुलिस स्टेशन में आतंकी हमला होने का अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि इस हमले के लिए पाकिस्तान से संबंध रखने वाले आतंकी साजिश रच चुके हैं।

बता दें कि तरनतारन के सरहाली पुलिस थाने पर आरपीजी हमले के बारे में भी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को अलर्ट भेजा था, लेकिन इसके बावजूद पुलिस हमले को रोकने में नाकामयाब साबित हुई। यह पहली बार नहीं है, जब खुफिया इनपुट आया हो और पुलिस उसे भुनाने में कामयाब रही हो। दरअसल, बीते सप्ताह भी खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को भेजे इनपुट में कहा था कि राज्य में माहौल खराब करने के उद्देश्य से विदेश में छिपे भारत विरोधी तत्व पुलिस थानों और सरकारी इमारतों को निशाना बना सकते हैं। इस मामले में मुख्य राजमार्गों पर स्थित ऐसे भवनों की सुरक्षा बढ़ाने की हिदायत दी गई थी।