राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में योगा शिविर आयोजित

राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में योगा शिविर आयोजित
ऊना/सुशील पंडित : अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सिकंदर नेगी की अध्यक्षता में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। सबसे पहले एनएसएस स्वयंसेवियो ने योगा किया और उसके बाद ड्रिल किया। दूसरे सत्र में स्वयंसेवियो ने कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद एक इंटरैक्टिव सेशन रखा गया। इस इंटरैक्टिव सेशन में हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय मेगा कैंप गए एनएसएस के कैप्टन विशाल सोनी और कामना ने अपने अनुभव साझा किया। उन्होनें बताया कि इन 5 दिनों में स्वास्थ्य, शिक्षा, ड्रिल, परेड और प्रत्येक महाविद्यालय के स्वयंसेवीयों से इंटरेस्ट करने का, संयुक्त तौर पर अनुशासन में रहने का, अपनी अपनी संस्कृति को जानने का और हर एक सत्र में नई-नई जानकारी प्राप्त करने व सीखने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है और यकीनन हमारे लिए एक नया अनुभव था और समापन समारोह में हम सब को अपने अपने अनुभव साझा करने का अवसर भी मिला। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान जो भी उन्हें नई बातें, नया अनुभव नया कार्य शैली  सीखने को मिला उसे आगामी एनएसएस के कार्यक्रमों में लागू करने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सिकंदर नेगी, प्रोफ़ेसर कमलेश महाजन, एनएसएस कैप्टन विशाल सोनी और एनएसएस हैड गर्ल सबिता आदि मौजूद रहे।