वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में लगभग 32.47 करोड रूपये के किए लोकार्पण व शिलान्यास

वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में लगभग 32.47 करोड रूपये के किए लोकार्पण व शिलान्यास
ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज 19.52 करोड़ रूपये से निर्मित मिनी सचिवालय बंगाणा, 6.13 करोड़ रूपये से ब्लाॅक कार्यालय भवन बंगाणा, 61.25 लाख रूपये से नलकूप सिंचाई परियोजना ख्वाजा, 59.37 लाख रूपये से डोहगी उठाऊ सिंचाई परियोजना, 72.25 लाख रूपये से नलकूप सिंचाई परियोजना घंडावल व किसान प्रशिक्षण केंद्र बंगाणा का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि कुटलैहड़ विस की इन सभी सिंचाई परियोजनाओं से 52.62 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी जिसके तहत इलाके के 163 परिवार लाभान्वित होंगे।
इसके अलावा 30 लाख रूपये से बने उपमंडलीय पशु चिकित्सालय बंगाणा के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण के साथ-साथ 52 लाख रूपये से बनने वाले पशुपालन प्रशिक्षण भवन बंगाणा व 4 करोड़ रूपये से बनने वाले पंचायत समिति शाॅपिंग कम्पलैक्स का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा डेयरी फार्म, मुर्गी पालन, बकरी पालन व सूअर पालन से जुड़े पशु पालकों को संयुक्त पशु पालन कार्यक्रम के तहत 26 लाभार्थियों को 78 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।
इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने लगभग 4 करोड़ रूपये से निर्मित डंगोली, कोटला अप्पर  अजनोली-कोटला उठाऊ पेयजल योजना का भी शुभारंभ किया।  इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, डीएफओ मृत्युंजय माधव, निदेशक कांगड़ा बैंक प्रीतम डढवाल, उप निदेशक पशु पालन डाॅ जय सिंह सेन, एक्सिन आईपीएच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।