यूपी पुलिस ने ऊना से बरामद की हिंदू लड़की

यूपी पुलिस ने ऊना से बरामद की हिंदू लड़की

बाहरी राज्यों में अपराध करके हिमाचल में छिप रहे हैं अपराधी

ऊना / सुशील पंडित : यूपी पुलिस ने अपहरण के एक मामले में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सोमवार को एक घर पर दबिश देकर लड़की को छुड़ा लिया। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से हिंदू लड़की को अगवा करके लाया नासिर नाम का शख्स ऊना के अप्पर कोटला गांव में छिपा बैठा था। यूपी और ऊना पुलिस के जवान जब उनके ठिकाने पर पहुंचे तो हिंदू लड़की को बरामद कर लिया गया। परंतु आरोपी नासिर वहां से फरार होने के कामयाब हो गया। यूपी पुलिस उसे हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अलग अलग गांवों में ढूंढ रही है। मगर बड़ा सवाल यही है कि पूरे भारत वर्ष की हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों द्वारा टार्गेट क्यों किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से हिमाचल की हिंदू लड़कियां भी धीरे धीरे गायब हो रही हैं। खासकर हमीरपुर थाने में गुमशुदा लोगों की लिस्ट में बड़ी गिनती युवा हिंदू लड़कियों की ही है। पिछले दिनों हमीरपुर की एक दर्जन से ज्यादा लड़कियां गायब हैं। एक के माता पिता ने हमें बताया कि हमीरपुर के एक सैलून में उनकी बेटी के साथ काम करने वाला मुस्लिम युवक उसे भगाकर उत्तर प्रदेश के बिजनौर ले गया है। हिंदू जागरण मंच के आनंद वर्धन शर्मा का कहना है कि हिमाचल पुलिस यूपी नहीं पहुंच पाई लेकिन यूपी पुलिस मुरादाबाद की हिंदू लड़की को बचाने के लिए हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले तक पहुंच गई।

दूसरे राज्यों में छिपते हैं अपराधी

हिमाचल की हिंदू लड़कियों को भगाने वाले मुस्लिम लड़के बाहरी राज्यों में शरण लेते हैं जबकि बाहरी राज्यों की हिंदू लड़कियों को अगवा करके वे हिमाचल में छिपने का ठिकाना ढूंढते हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। हिमाचल की असंख्य लड़कियां यूपी, कश्मीर और केरल जैसे राज्यों के मुस्लिम बहुल इलाकों में पाई गई थीं।

13 अप्रैल को मामला दर्ज हुआ था

असल में मुरादाबाद के बिलारी पुलिस थाने में 13 अप्रैल को एक लड़की के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। 10 दिन के भीतर पुलिस ने लड़की को तो बरामद कर लिया है लेकिन हिमाचल पुलिस पिछले दिनों गायब हुई लड़कियों को वापस लाने में विफल रही है। 23 करोड़ जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश की पुलिस जिस तरह से माफिया राज को समाप्त करने में लगी है उसी तरह हिमाचल पुलिस को भी इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए। खबर लिखे जाने तक नासिर पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया था।