किसान केंद्र सरकार की नीतियों से काफी खुश: डॉ राकेश शर्मा

किसान केंद्र सरकार की नीतियों से काफी खुश: डॉ राकेश शर्मा

वीजेपी का सत्ता में आना तय

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा ववली ने आज ऊंना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान मीडिया से रूबरू हुए इस दौरान डॉ राकेश शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य मकसद 2022 में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाना है केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाई गई नीतियां किसानों के हित में है केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई गई है जो कि किसानों के हित में है। किसान बिल के विरोध में भी हिमाचल प्रदेश में भी इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया क्योंकि जहां कि किसान केंद्र सरकार की नीतियों से काफी खुश है।

डॉ शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की विकास नीतियों को जन जन तक पहुंच जाएंगे और प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनाएंगे वही हेलीकॉप्टर मामले पर राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से घबरा गई है मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश भर में विकास करवाया जा रहा है जिस कारण शिलान्यास और उद्घाटन करने के लिए उन्हें जगह जगह जाना पड़ रहा है हिमाचल एक पहाड़ी राज्य है और ऐसे में हेलीकॉप्टर का प्रयोग जहां पर लाजमी है।

कांग्रेस प्रदेश में हो रहे विकास से तिलमिला हुई है इसलिए वह हेलीकॉप्टर को लेकर बयान बाजी कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि केजरीवाल के हिमाचल आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही वहां पर कानून व्यवस्था गड़बड़ा गई है जिस दौरान वहां पर कई बड़े-बड़े अपराध हुए हैं जिस कारण लोगों का आम आदमी पार्टी से भरोसा उठ चुका है इसलिए इनका हिमाचल आने पर कोई ज्यादा फर्क नहीं दिखाई पड़ेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम बबलू, अश्विनी राणा, विनय सहोड, मोनू जोशी, विक्रम ठाकुर, संजीव ठाकुर, सतीश ठाकुर, विक्रम सिंह, अजमेर सिंह, विनोद कुमार, वलवंत सिंह, मनजीत, सहित अन्य मौजूद रहे।