अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के दो स्वयंसेवी ले रहे हैं राष्ट्रीय एकता दिवस में भाग: प्रोफेसर सिकंदर नेगी

अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के दो स्वयंसेवी ले रहे हैं राष्ट्रीय एकता दिवस में भाग: प्रोफेसर सिकंदर नेगी

ऊना/सुशील पंडित: एनएसएस काऊंसिल शिक्षा निदेशालय हायर एजुकेशन हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से करवाया जा रहा रायपुर मैदान स्कूल में 7 दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर में अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय एनएसएस इकाई के 2 स्वयंसेवी विशाल सोनी और कामना भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 6 से 12 जनवरी 2023 तक करवाया जा रहा है , जिसमें देश के 16 राज्यों के लगभग 240 स्वयंसेवी भाग लेने पहुंचे हैं । राष्ट्रीय एकता शिविर का मुख्य उद्देश्य एक-दूसरे राज्यों की संस्कृति का आदान प्रदान करना है।

सभी राज्य के युवा शिविर में अपने राज्यों की संस्कृति की झलक पेश करेंगे और एक-दूसरे राज्यों की सांस्कृतिक परंपराओं को जानेंगे, और हमारे महाविद्यालय एनएसएस के स्वयंसेवियो को दूसरे राज्यों के एनएसएस स्वयंसेवियो की सांस्कृतिक परंपराओं को को जानने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सतिंदर कुमार शर्मा ने एनएसएस के स्वयंसेवी विशाल सोनी और कामना को राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने के लिए उन्हे शुभकामनाएं दी।