जालंधर में लगे चोर मचाए शोर के पोस्टर, देखें वीडियो

जालंधर में लगे चोर मचाए शोर के पोस्टर, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: दिल्ली में बीते दिन केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के ITO इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। वहीं पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस और सेहत मंत्री बलकार सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। केजरीवाल की गिरफ्तार को लेकर एक ओर पंजाब और दिल्ली में आप पार्टी द्वारा प्रर्दशन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जालंधर में केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पोस्टर लगाए गए है। उक्त पोस्टर में अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाकर एक स्लोगन दिया गया है, जिसमें लिखा है कि चोर मचाए शोर। बता देंकि बीते दिन केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है। आप पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। 

इससे पहले आप पार्टी के डिप्टी सीएम मनीष सिंसोदिया और सेहत मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन गिरफ्तार हो चुके है। पोस्टर में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रिमो अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम दिल्ली मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री संजय सिंह और अन्य के फोटो लगे हुए हैं। बता दे कि देश में इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया ने आचार सहिता लागू की हुई है। मगर ये पोस्टर आचार सहित के दौरान ही लगाए गए हैं। जिसके कुछ वीडियो फोटो भी सामने आए हैं।