सेक्टर 16 अस्पताल में खाने की थाली से नॉनवेज मिलने के बाद रिपोर्ट में हुआ खुलासा, देखें वीडियो 

सेक्टर 16 अस्पताल में खाने की थाली से नॉनवेज मिलने के बाद रिपोर्ट में हुआ खुलासा, देखें वीडियो 

चंडीगढ़ (अजीत झा): सेक्टर 16 अस्पताल की कैंटीन में 2 स्टूडेंट्स द्वारा खाने की थाली में नॉनवेज मिलने का मामला सामने आया था। जिसके बाद इसकी जांच फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट को मार्क कर दी गई थी और फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट इंस्पेक्टर भरत द्वारा जांच पूरी करने के बाद रिपोर्ट सबमिट करवा दी गई है। रिपोर्ट में कैंटीन को क्लीन चिट दी गई है। वहीं जब कैंटीन के मालिक हरीश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जब यह मामला हुआ था उस दौरान उन्हें कैंटीन को लिए हुए 8 दिन हुए थे।

पहले करीब 40 साल से कैंटीन किसी और के पास थी। अभी तो उन्होंने सामान का सेटअप भी नहीं किया था कि यह मामला हो गया। जबकि उनके कांटेक्ट में नॉन वेज का जिक्र तक नहीं है और कैंटीन में सिर्फ वही बनता है। उन्हें फंसाने कि कोई साजिश कर रहा है। उनकी हेल्थ विभाग से बात चल रही है। जल्द ही जो लोग बाहर से खाना लाकर कैंटीन के अंदर खाते हैं वह बंद कर दिया जाएगा और सीसीटीवी कैमरे भी इंस्टॉल करवाने का काम शुरू कर दिया गया है।