कल बंद रहेंगी मीट की दुकानें, प्रशासन ने आदेश किए जारी

कल बंद रहेंगी मीट की दुकानें, प्रशासन ने आदेश किए जारी

निगम की 80 क्विक एक्शन टीमें करेंगी शहर की निगरानी

अलीगढ़ः महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं अलीगढ़ के खेरेश्वर धाम में आसपास के कई जिलों से कांवड़िये पहुंचेंगे और भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। भोलेनाथ के अभिषेक को आने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। खेरेश्वर धाम तक जाने वाले कांवड़ियों के मार्ग को दुरस्त किया जाएगा और यहां आने वाले गढ्‌ढों और टूटी सड़कों को ठीक किया जाएगा। यह भी देखा जाएगा कि कांवड़ियों के मार्ग पर कहीं किसी तरह का जल भराव न हो, इसके लिए नगर आयुक्त ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।

नगर निगम ने महाशिवरात्रि की तैयारियों के लिए शहर को 4 सेक्टर में बांट दिया है। इसकी निगरानी के लिए 1 सुपर नोडल, 4 नोडल और 35 अधिकारी व कर्मचारियों की टीम तैनात की गर्इ है, जो शहर की व्यवस्थाओं पर नजर रखेगी। इसके साथ ही 80 क्विक एक्शन टीमें भी लगाई गई हैं, जो शहर में किसी तरह की शिकायत मिलने पर तत्काल एक्शन लेंगी। जिससे कि भोलेनाथ के अभिषेक को नंगे पैर जाने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी बिल्कुल न हो।

नगर निगम ने महाशिवरात्रि पर मांस, मछली और मीट की दुकानें बंद रखने के निर्देश भी दिए हैं। इसके लिए शहर में आदेश जारी कर दिए गए हैं कि कांवड़ियों के मार्ग पर किसी तरह की मांस की दुकानें बिल्कुल भी न खुली हो। इसके साथ ही सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं के मालिकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह पशुओं को बांधकर रखें। अन्यथा नगर निगम पशुओं को जब्त करने के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई भी करेगी।

नगर निगम ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जो 24 घंटे चालू रहेगा और यहां कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। आमजन नगर निगम के कंट्रोल रूम के टॉल फ्री नंबर 18002747047 और 7500441344 पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं, जिसके बाद क्विक एक्शन टीमें तत्काल कार्रवाई करेंगी।