ऊनाः अवैध माइनिंग के खिलाफ विभाग की कार्रवाई, मशीनरी की जब्त, देखें वीडियो

ऊनाः अवैध माइनिंग के खिलाफ विभाग की कार्रवाई, मशीनरी की जब्त, देखें वीडियो
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में खनन विभाग ने खनन करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए कमर कस ली है। इसी कड़ी के तहत खनन विभाग द्वारा गठित टीम ने बसाल खड्ड में दबिश देकर माफिया के 2 जेसीबी के साथ एक टिप्पर को जब्त किया है। खनन विभाग के जिला अधिकारी नीरज कांत के दिशा-निर्देशानुसार विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। वहीं, खनन विभाग ने इन दोनों जेबीसी और एक टिप्पर को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस लाइन झलेड़ा में पहुंचा दिए हैं। वहीं, पुलिस ने माफिया के खिलाफ अवैध खनन करने के मामले में आगामी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि जिला ऊना में खड्डों व नदियों में खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बाद भी माफिया के लोग अवैध तरीके से खनन करने में जुटे हुए हैं। जिस पर लगाम लगाने व माफिया के लोगों को शिकंजा करने के लिए खनन विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

हालांकि पहले भी विभाग की ओर से समय-समय पर माफिया के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद भी खनन माफिया स्वां नदी व खड्डों में अवैध खनन कर रहा है। सरकार की अधिसूचना के तहत अभी भी 15 सिंतबर तक खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। माफिया के लोगों पर कार्रवाई करने के लिए जब विभाग की टीम मौके पर पहुंचती है तो माफिया के लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो जाते हैं और विभाग की कार्रवाई से बच निकलते हैं। वहीं, खनन विभाग जिला ऊना के अधिकारी नीरज कांत ने कहा कि जिला में अवैध खनन करने वाले माफिया के लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।